Ashes 2023 के दौरान मैदान पर बांए हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे England-Australia के खिलाड़ी, जानें वजह

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

England और Australia के बीच आज से Ashes 2023 के महामुकाबले का आगाज हो चुका है। आज यानी 16 जून 2023 को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जा है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और मैदान पर इस महायुद्ध के लिए उतर चुकी हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Australia

ये भी पढ़े: TNPL 2023 के दौरान R Ashwin ने ये क्या किया? 1 ही गेंद पर लिया 2 रिव्यू, Watch Video

बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी अपने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। इसके अलावा दोनों टीम के खिलाड़ियों ने 2 मैच से पहले 2 मिनट का मौन भी रखा। इस सब के पीछे एक बेहद ही खौफनाक वजह है और ऐसा करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक बेहद दुखद घटना को ट्रिब्यूट दिया है।

1500x900 3031430 representative image

नार्टिंघम विश्वविद्यालय हमले पर जताया शोक

आपको बता दें कि 13 जून यानी मंगलवार की सुबह नार्टिंघम विश्वविद्यालय में एक अज्ञात शख्स ने चाकू के साथ हमला कर दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, इस हमले में अज्ञात शख्स ने विश्वविद्यालय के छात्र Barnaby Webber और Grace O’Malley-Kumar और स्कूल के केयरटेकर Ian Coates को चाकू मार दिया। इसके अलावा इस हमले में 3 अन्य लोग भी घायल हो गए। हमले के बाद पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video

महिला टीम भी जताएगी शोक
गौरतलब है कि बीते दिनों WTC Final 2023 के मुकाबले के दौरान भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने बांए हाथ पर काली पट्टी बांधकर ही उतरी थी। इस दौरान दोनों टीमों ने भारत के ओडिशा में हुए बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर शोक जाताया था। ऐसे में अब नार्टिंघम विश्वविद्यालय हमले पर शोक जताने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बांए हाथ पर काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरी हैं। वहीं इसके अलावा 22 जून से होने वाले वुमेंस एशेज में भी महिला क्रिकेट टीम अपने बांए हाथ पर पट्टी बांधकर ही उतरेगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On