World Cup 2023 के 36वें मुकाबले में आज शनिवार यानी 4 नवंबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में डिफेंडिंग चैंपियन England और 5 बार विश्व कप चैंपियन Australia की टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ कंगारू टीम बेहद शानदार फॉर्म में लग रही है, तो वहीं इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां ऑसट्रेलिया ने 4 में जीत जबकि 2 में हार का सामना किया है, तो वहीं इंग्लैंड को महज 1 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया इस समय प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है, तो वहीं इंग्लैंड 10वें पायदान पर है।
हालांकि इस मैच से पहले ही कमिंस गैंग के 2 स्टार खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में इंग्लैंड के पास आज पलटवार करने का बेहद ही अच्छा मौका है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
कंगारू टीम को खलेगी 2 स्टार ऑलराउंडर्स की कमी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में शुरुआती लगातार 2 हार के बावजूद बेहतरीन वापसी की है और उसके बाद लगातार 4 जीत दर्ज की है। हालांकि इस मैच में कंगारू टीम को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इंग्लैंड से भिड़ंत के पहले ही कंगारू टीम के 2 दिग्गज ऑलराउंडर्स ने टीम का साथ छोड़ दिया है।
जहां Mitchell Marsh किसी निजी कारण की वजह से स्वदेश वापस लौट गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ Glenn Maxwell गोल्ड गाड़ी से गिरकर चोटिल हो गए, जिसके बाद वो पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आज अहमदाबाद में कंगारू टीम को इन 2 स्टार खिलाड़ियों की कमी जरुर खल सकती है।
Cameron Green और Marnus Stoinis को मिली जगह
बता दें कि कंगारू टीम में मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की कमी को पूरा करने के लिए कैमरुन ग्रीन और मार्नस स्टोइनिस को जगह दी गई है। वैसे तो मार्श और मैक्सवेल की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन इसके बावजूद ग्रीन और स्टोइनिस को अपनी टीम के लिए खुद को साबित करने का मौका दिया गया है।
इंग्लिश टीम में बदलाव की नहीं है संभावना
वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम की मौजूदा हालत तो विश्व कप 2023 में बेहद ही खराब है और उन्हें अबतक महज 1 जीत नसीब हुई है। बार-बार टीम में बदलाव करने के बावजूद इंग्लिश टीम की हर कोशिश नाकाम रह रही है। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि इंग्लिश टीम अपने प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी। जहां तक है इंग्लैडं कंगारू टीम के खिलाफ अपने आखिरी प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान पर उतरेगी।
ENG vs AUS मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (C&WK), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ENG vs AUS मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (WK), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।