ENG vs AUS Weather Report: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश बनेगी आफत! जानें अहमदाबाद की वेदर अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
ENG vs AUS Weather Report

आज शनिवार यानी 4 नवंबर को England और Australia के बीच World Cup 2023 का 36वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ कंगारू टीम बेहद शानदार फॉर्म में लग रही है, तो वहीं इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां ऑसट्रेलिया ने 4 में जीत जबकि 2 में हार का सामना किया है, तो वहीं इंग्लैंड को महज 1 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया इस समय प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है, तो वहीं इंग्लैंड 10वें पायदान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें आज इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी। हालांकि इस बीच आइए जान लेते हैं कि अहमदाबाद के मौसम का हाल क्या रहने वाला है –

ENG vs AUS Weather Report: क्या अहमदाबाद में बारिश बनेगी मैच के लिए आफत?

आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अहमदाबाद में शनिवार यानी 4 नवंबर को मौसम साफ रहने वाला है और बारिश का कोई खतरा नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस इस भीषण लड़ाई का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं।

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

जोस बटलर (C), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On