Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video

Ankit Singh
Published On:
Viral

भारत देश में क्रिकेट के लिए प्रेम जगजाहिर है, लेकिन ये क्रिकेट प्रेम सिर्फ हमारे देश तक ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ऐसे ही फैला हुआ है। बड़े उम्र के लोगों से लेकर छोटे बच्चों तक में इस खेल के लिए दीवानगी देख सभी हैरान हो जाते हैं और Cricketyatri के माध्यम से हम आपको इस खेल से जोड़े रखने की पूरी कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसी क्रिकेट प्रेमी की वीडियो लाए हैं, जिसके यॉर्कर के सामने तो खुद Jasprit Bumrah भी फेल हैं।

ये भी पढ़ें: Viral Video: गेंद विकेट पर भी लगी, बेल्स भी गिरी, लेकिन बल्लेबाज Not Out, कहीं देखा है ऐसा चमत्कार, Watch Video!

1 साल की बच्ची का Kller Yorker

आपको बता दें कि आज हम आपके लिए जो वीडियो लाए है, उसे देख आप हैरान ही नहीं बल्कि पूरी तरह से शॉक हो जाएंगे। जी हां, ये वीडियो दरअसल, एक छोटी बच्ची की है, जिसकी उम्र महज 1 साल है, लेकिन अपने लिविंग रुम में ही अपने भाई के सामने ये बच्ची ऐसा सटीक यॉर्कर डालती है कि वो समझ भी नहीं पाता और क्लियर LBW हो जाता है।

baby 2

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि छोटी बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि महज 1 साल की छोटी बच्ची हाथ में गेंद लिए रहती है, जबकि उसका भाई बल्ला लिए थोड़ी दूसरी पर गेंद के आने का इंतजार कर रहा होता है। हालांकि गेंद फेकने के बजाए छोटी बच्ची गेंद लिए अपने भाई के पास पहुंच जाती है और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पैर की जड़ों में ऐसा सटीक यॉर्कर डालती है, जिसके सामने उसके भाई की एक नहीं चलती और वो क्लियर LBW हो जाता है।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni को क्यों कहा जाता था ‘होपलेस रोमांटिक’?

वीडियो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम प्रिया बताया जा रहा है। छोटी बच्ची के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस बच्ची के यॉर्कर को Jasprit Bumrah और Waqar Younis से भी ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं। वहीं कई यूजर्स इस गेंद को Toe Crusher भी कह रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On