T20 Blast: Naseem Shah की रफ्तार के आगे फीके पड़े बल्लेबाज के हर एक दाव, बल्ला घुमाते ही उखड़ गया मिडिल स्टंप, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
T20 Blast

IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब लोगों की नजरें England में हो रहे T20 Blast पर टिकी हुई हैं। आईपीएल 2023 में तो Chennai Super Kings ने अपने नाम विजेता का खिताब कर लिया। ऐसे में अब लोग ये जानने के लिए बेताब है कि English T20 में इस साल कौन विजेता होगा? वहीं अब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की करामात देखने को मिली है।

T20 Blast 3 1

ये भी पढ़ें: Surya-Devisha Love: अपनी बल्लेबाजी से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले Surya Kumar Yadav, देविशा के डांस पर हार बैठे थे अपना दिल, काफी दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

Naseem Shah ने बल्लेबाज को दिखाई अपनी रफ्तार

T20 Blast में कई गेंदबाजों का जलवा हर दिन देखने को मिलता है, लेकिन हाल ही में Durham के खिलाफ हुए एक मैच में नसीम शाह ने अपनी करामाती रफ्तार से बल्लेबाज को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यहां हुआ क्या? दरअसल, नसीम ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाते हुए बल्लेबाज को पवेलियन भेजा तो भेजा, लेकिन क्या स्टाइल में, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। यहां तक कि खुद पारनेल भी आउट होने के बाद सिर्फ पोज ही मारते रह गए।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Mitchell Starc ने नेट्स में दिखाया दम, लाबुशेन को क्लीन बोल्ड कर भारत को दी चेतावनी, Watch Video!

मिडल स्टंप उखाड़कर Wayne Parnell को भेजा पवेलियन

आपको बता दें कि Naseem Shah के सामने इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज Wayne Parnell बल्लेबाजी कर रहे थे। नसीम ने गेंद डाली और पारनेल उस गेंद पर शॉट लगाने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने बल्ला घुमाया। गेंद सीधे जाकर उनका मिडल स्टंप उखाड़ गई। 1 सेकंड के लिए तो खुद पारनेल भी दंग रह गए कि यहां आखिर हुआ क्या? नसीम साह के इस घातक गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टंप पर लगने के बाद मिडिल स्टंप उखड़कर कुछ दूर जाकर गिरा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On