IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब लोगों की नजरें England में हो रहे T20 Blast पर टिकी हुई हैं। आईपीएल 2023 में तो Chennai Super Kings ने अपने नाम विजेता का खिताब कर लिया। ऐसे में अब लोग ये जानने के लिए बेताब है कि English T20 में इस साल कौन विजेता होगा? वहीं अब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की करामात देखने को मिली है।
Naseem Shah ने बल्लेबाज को दिखाई अपनी रफ्तार
T20 Blast में कई गेंदबाजों का जलवा हर दिन देखने को मिलता है, लेकिन हाल ही में Durham के खिलाफ हुए एक मैच में नसीम शाह ने अपनी करामाती रफ्तार से बल्लेबाज को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यहां हुआ क्या? दरअसल, नसीम ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाते हुए बल्लेबाज को पवेलियन भेजा तो भेजा, लेकिन क्या स्टाइल में, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। यहां तक कि खुद पारनेल भी आउट होने के बाद सिर्फ पोज ही मारते रह गए।
मिडल स्टंप उखाड़कर Wayne Parnell को भेजा पवेलियन
आपको बता दें कि Naseem Shah के सामने इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज Wayne Parnell बल्लेबाजी कर रहे थे। नसीम ने गेंद डाली और पारनेल उस गेंद पर शॉट लगाने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने बल्ला घुमाया। गेंद सीधे जाकर उनका मिडल स्टंप उखाड़ गई। 1 सेकंड के लिए तो खुद पारनेल भी दंग रह गए कि यहां आखिर हुआ क्या? नसीम साह के इस घातक गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टंप पर लगने के बाद मिडिल स्टंप उखड़कर कुछ दूर जाकर गिरा।