Viral Video: बल्लेबाज था क्रीज के बाहर, गेंद विकेटकीपर के हाथ में, लेकिन नहीं किया आउट, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Viral Video

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, अगर हम कहें तो आप इससे क्या समझेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो कोई नहीं बता सकता है। कई बार क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है, तो वहीं कई बार तो गरम-गरमी भी हो जाती है। हालांकि आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें खेल भावना की मिसाल देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: टेस्ट मैचों में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं R Ashwin, फिर भी नही मिली टीम में जगह, Ashwin को लेकर शुरू हुआ बवाल

Viral Video 7

गेंद हाथ में होने के बावजूद विकेटकीपर ने नहीं किया बल्लेबाज को आउट

दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विकेटकीपर का खेल स्पिरिट देख लोग उसे सलाम कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज शॉट खेलता है और रन लेने के लिए दौड़ता है, जबकि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज भी तेजी से रन लेने के लिए दौड़ता है, लेकिन बीच में ही गेंदबाज से टकराकर मैदान के बीचों बीच गिर जाता है।

विकेटकीपर की खेल भावना को सलाम

आप वीडियो में देख सकते हैं कि गेंदबाज से टकराकर बल्लेबाज के गिरने के तुरंत बाद वो उठकर रन लेने के लिए दोबारा दौड़ता है, लेकिन इससे पहले गेंद विकेटकीपर के पास पहुंच चुकी होती है। इस समय विकेटकीपर के पास बल्लेबाज को आउट करने का बहुत ही आसान मौका होता है, लेकिन विकेटकीपर ऐसा नहीं करता है और बल्लेबाज रन पुरा कर लेता है।

ये भी पढ़े: Sachin-Anjali: जब Sachin Tendulkar के प्यार में Doctor Anjali को बनना पड़ा था पत्रकार, बेहद दिलचस्प है दोनों के मिलन का किस्सा

नेपाल और आयरलैंड के बीच मैच का है ये वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो बीते साल Ireland और Nepal के बीच हुए मैच का है, जिसमें आयरलैंड की तरफ से Mark Adair और Andy McBrine बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान Mark Adair ने शॉट खेला था और McBrine भागते हुए गेंदबाज से टकराकर गिरे थे। वहीं नेपाल की तरफ से वीकेटकीपरिंग की कमान Aashif Sheikh संभाल रहे थे, लेकिन उन्होंने खेल भावना का एक दमदार नमूना पेश करते हुए, दुनियाभर के अन्य खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का उदाहरण दे दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On