क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ सीरियस मैच ही नहीं बल्कि कई बार तो ऐसे मूमेंट देखने को मिल जाते हैं, जिसे देख फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पाते। वहीं कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं, जिसे एक बार देखने से तो कोई भी समझ नहीं पाता कि आखिर हुआ क्या? ऐसा ही कुछ हुआ था, India vs Pakistan के रोमांचक मैच के दौरान हुआ था, जब Inzamam-Ul-Haq विकेट पर बॉल लगे बिना ही रन आउट करार दे दिए गए थे।
Inzamam-Ul-Haq ने विकेट पर जाती गेंद को बीच में रोका
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक ODI Match चल रहा था और पाकिस्तान की टीम को 41 गेंदों में 40 रन ही बनाने रह गए थे। Inzamam-Ul-Haq हमेशा की तरह शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान Sreesanth ने बॉल डाली और Inzamam ने शानदार तरीके से बॉल को रोका, जिसके बाद गेंद Suresh Raina के पास पहुंची।
अंपायर ने Inzamam-Ul-Haq को आउट करार दिया
आप वीडियो में देख सकते हैं कि सुरेश रैना गेंद उठाकर Inzamam को क्रीज से बाहर देखते हैं और गेंद को विकेट की तरफ फेंकते हैं, लेकिन Inzamam-Ul-Haq गेंद और विकेट के बीच में आते हुए बल्ले से गेंद को रोक देते हैं। इस बात पर सभी अंपायर से आउट की अपील करते हैं, और अंपायर दूसरे अंपायर से विचार साझा करते हुए Inzamam-Ul-Haq को आउट करार दे देते हैं।
ये भी पढ़े: करोड़ों की संपत्ति के साथ कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं Surya Kumar Yadav
Decision सही या गलत?
आपको बता दें कि इस वीडियो को देखकर कई लोगों को ये लग रहा होगा कि इंजमाम ने बस खुद को बचाने के लिए गेंद को रोका था, लेकिन क्रिकेट के नियमों के अनुसार ये गलत है और यही वजह है कि उन्हें आउट करार दे दिया गया था। इस फैसले से Inzamam-Ul-Haq जरा भी खुश नहीं थे, उनके चेहरे पर नाराजगी साफ जाहिर हो रही थी, लेकिन नियम तो नियम है, लिहाजा, उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा था।