GT Vs RR Dream 11 Winner: ड्रीम 11 से ये युवक बन गया रातों-रात करोड़पती

GT Vs RR Dream 11 Winner– गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के बीच आज 23 वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात में खेला गया,  सबसे पहले गुजरात टाइटंस बैटिंग करते हुए 176 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाई  और राजस्थान रॉयल्स को 177 रन का लक्ष्य दिया,  और राजस्थान रॉयल्स ने 179 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाकर,  गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में धूल चटा दिया. 

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी,  आज जोरदार प्रदर्शन किए हैं। 

कौन बना करोड़पती

पिछले वाले मैच में एक बच्चा करोड़पति बना था,  और इस वाले मैच में चंदू नाम का एक युवक 877.5 पॉइंट लाकर,  करोड़पति बन गया,  चंदू कर्नाटक से  हैं,  जो अब तक dream11 में 1061 कॉन्टेस्ट खेल चुके हैं,  जिसमें 59% विनिंग Ratio हैं। 

चंदू के ड्रीम 11 टीम

चंदू की टीम नंबर वन नहीं पहले पोजीशन पर आई है,  जिससे  80 परसेंट  कहा जा सकता है,  इस मैच में चंदू ने केवल एक ही टीम लगाया था,  और उनका किस्मत आज चमक गया,  चंदू ने संजू सैमसन को कैप्टन तथा मोहम्मद शमी को वाइस कैप्टन बनाया था। 

RR vs GT
RR vs GT

कितना सही रहा आज क्रिकेटयात्री का प्रीडिक्शन

इस वेबसाइट के फैमिली को,  पहले से ही पता होगा  एक मैच में  क्रिकेट यात्री ने जो प्रेडिक्शन किया था,  उससे एक युवक करोड़पति बन गया था,  क्योंकि क्रिकेट यात्री का प्रोडक्शन 100 % सही निकला था। 

और आज के इस मैच में-  

  • क्रिकेट यात्री ने बताया था- संजू सैमसंग को कप्तान व वाईस कप्तान जरूर बना देना,  और आज संजू सैमसन चले भी 
  • क्रिकेट यात्री ने यह भी बताया था- आज जॉस बटलर नहीं चल पाएंगे,  और जॉस बटलर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। 
  • क्रिकेट यात्री ने  बोला था कि मोहम्मद शमी को जरूर लेना,  और आज मोहम्मद शमी तीन विकेट उखाड़े। 
  • क्रिकेट यात्री ने बोला था हार्दिक पांड्या को लेने के लिए,  और आज हार्दिक पांड्या भी अच्छे फॉर्म में चलें हैं। 
image 39

अगर देखा जाए तो क्रिकेट यात्री काफी डिक्सन आज के इस मैच में 95%  तक सही गया है, 

अगर आप फ्री में dream11 टीम पाना चाहते हैं,  तो फिर क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..