Viral Video: ऐसा अंपायर देखा है, जो हर गेंद को देता है आउट, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Viral Video

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो बहुत सी अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती है, जिनसे दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है, लेकिन कभी-कभी तो ऐसी हरकते हो जाती हैं, जिसे देख दर्शक अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं।

हालांकि क्या आपने कभी ऐसे अंपायर के बारे में सुना है, जिसका हर गेंद पर फैसला आउट ही होता है। अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं, क्योंकि ऐसा ही कुछ हम आज Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देख आप भी कहेंगे कि अंपायर हो तो ऐसा।

ये भी पढ़े: Viral Video: बल्लेबाज ने मारा ऐसा छक्का कि खुद पर ही पड़ गया भारी, किया खुद का बड़ा नुकसान, Watch Video!

ऐसा अंपायर दुनिया में कहां मिलेगा?

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लोग एक छोटी सी जगह क्रिकेट खेलने की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है कि इस एक्टिंग वाले क्रिकेट में एक ऐसा अंपायर भी मौजूद है, जो हर गेंद पर आउट के साथ ही फैसला सुनाता है। आप भी सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है, तो आइए आपको बताते हैं।

ये भी पढ़े:Viral Video: “तू मुंबई आ रहा है”, ऐसा Cricket देखा है कहीं, Watch Video!

Statue Of Liberty को बनाया अंपायर

दरअसल, इस वीडियो में अंपायर कोई और नहीं बल्कि Statue Of Liberty को बनाया गया है। आपको बता दें कि वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गेंद डालने की एक्टिंग करता है, जबकि दूसरा शख्स हाथ से ही बिना बल्ले के शॉट लगाता है। अब गेंद भी तो इनविजिबल ही है। ऐसे में शॉट लगे या ना, विकेट पर गेंद लगे या ना, लेकिन गेंदबाज पीछे मुड़कर अपील करता है।

सभी को यही लगता है कि पीछे कोई अंपायर खड़ा होगा, लेकिन पीछे अंपायर की जगह, Statue Of Liberty दिखाई देता है, जिसका इशारा होता है, आउट। अब ये बात तो सच ही है ना कि इस अंपायर का फैसला आउट के अलावा कुछ और हो ही नहीं सकता, क्योंकि इसका हाथ तो हमेशा ऊपर ही रहेगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On