IPL 2023 का Final Showdown बीते दिन होना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच होने वाले इस मैच को आज यानी 29 मई के लिए टाल दिया गया था। ऐसे में अब आज होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। खासकर लोग ये जानने का भी इंतजार कर रहे हैं कि आज कौन सी टीम टॉस जीतती है और बल्लेबाजी या गेंदबाजी में से क्या चुनती है।
टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीमों का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि इस पूरे सीजन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें रनों का पीछा करने वाली टीमों पर भारी पड़ी है। अगर आंकड़ों की मानें तो इस सीजन में खेले गए कुल 73 मैचों में से 40 मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें ही जीती है। वहीं 32 मैचों में ऐसा देखने को मिला है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हार गई हो। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
आज का टॉस भी हो सकता है अहम
इन आंकड़ों को देखते हुए ये तो साफ है कि IPL 2023 में टॉस जीतकर बैटिंग चुनने वाली टीमों को फायदा हुआ है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज होने वाले महामुकाबले में भी टॉस काफी अहम साबित हो सकता है।
बीते मैच में Mumbai Indians को मिली थी हार
अगर इसका उदाहरण पेश करना चाहें तो ज्यादा दूर नहीं जाना होगा। Qualifier-2 के आंकड़े तो हमारे ही सामने हैं, जिसमें हमने देखा था कि टॉस जीतकर MI Paltan ने पहले गेंदबाजी चुनी, जिसका खामियाजा उन्हें करारी हार के साथ चुकाना पड़ा। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए GT के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी का नजारा पेश किया और 234 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में MI महज 171 रनों पर ही ढेर हो गई थी।