दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में भारत और अफगानिस्तान के बीच World Cup 2023 की 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की कमान हशमुल्लाह शाहिदी के हाथों में है। वहीं इस मैच में टॉस जीतकर Afghanistan ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके तहत शानदार बैंटिग करते हुए अफगानिस्तान ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है।
Afghanistan put up a decent total in Delhi 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 11, 2023
India need 273 for two wins in two matches – will they do it?#CWC23 #INDvAFG LIVE ▶️ https://t.co/yhAOtZn67m pic.twitter.com/KVfjiPGN62
अफगानिस्तान ने Team India को दिया 273 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरूआत तो बेहद ही खराब रही। अफगानिस्तान की टीम ने शुरूआती 10 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए, जिसमें Ibrahim Zadran 22(28), Rahmanullah Gurbaz 21(28) और Rahmat Shah 16(22) जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे।
हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान Hashmatullah Shahidi 80(88) और Azmatullah Omarzai 62(69) ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को सही ट्रैक पर सेट किया। दोनों की इस धमाकेदार पारी के बदौलत अफगानिस्तान ने 250 का आंकड़ा तक पार किया। शुरूआत में किसी को उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगी, लेकिन आखिरकार अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना दिए।
Peak Bumrah is back 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 11, 2023
What a spell!#CWC23 #INDvAFG LIVE ▶️ https://t.co/yhAOtZn67m pic.twitter.com/VNzjuFqlBL
Mohammed Siraj रहे फ्लॉप, दिल्ली में चली बुमराह की आंधी
बता दें कि इस दौरान भारतीय गेंदबाजों से इस पिच पर काफी उम्मीदेें थीं, जिसमें बाकी सभी तो कामयाब रहे, लेकिन Mohammed Siraj ने एक बार फिर टीम को निराश किया। दिल्ली के मैदान पर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने सिराज की जमकर पिटाई की। उन्होंने 9 ओवर में 76 रन लुटाए और एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी।
वहीं दूसरी तरफ Jasprit Bumrah ने अकेले ही अफगानिस्तान के 4 दिग्गज खिलाड़ियों को बुक कर पवेलियन वापस भेज दिया। इस दौरान बुमराह ने 10 ओवर में महज 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा Hardik Pandya ने 2 विकेट, जबकि Shardul Thakur और Kuldeep Yadav के हाथ 1-1 सफलता लगी।