World Cup 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां आज 19 नवंबर यानी रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी कर चुकी हैं और फैंस भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी, क्योंकि इस मैच के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया अपने छठे तो वहीं भारत अपने तीसरे विश्व कप ट्रॉफी जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा। ऐसे में ये कल का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित होने वाला है, जिसपर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं। साथ ही इस मैच पर सट्टेबाजों की भी नजर होने वाली है, तो आइए जान लेते हैं कि कौन हैं वो 11 खिलाड़ी जिनपर दाव लगाकर आप ड्रीम 11 चैंपियन बन सकते हैं –
इन खिलाड़ियों पर लगाए दाव
विकेटकीपर: केएल राहुल
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, शुभमन गिल, डेविड वार्नर
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: मोहम्मद शमी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में जहां विराट कोहली 711 रनों के साथ इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रह चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी 23 विकेटों के साथ इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर रह चुके हैं। ऐसे में इस मैच में इन दोनों से बेहतर विकल्प कप्तान या उपकप्तान के तौर पर कोई हो ही नहीं सकता है।
अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मिलेगी मदद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए जितनी कामयाब मानी जाती है, उतनी ही गेंदबाजों के लिए भी सफल रहती है। इस पिच पर पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाजों की खूब चलती है, लेकिन दूसरी पारी में स्पिन ट्रैक ज्यादा कामयाब साबित हो सकती है। ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों कमाल कर सकते हैं।
IND vs AUS मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs AUS मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।