विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई, जिसमें भारतीय टीम ने लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है। इस जीत के साथ ही अब टीम इंडिया विश्व कप ट्रॉफी से महज 1 कदम दूर है।
इस मैच में वैसे तो बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इस मैच के हीरो रहे Team India के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami, जिन्होंने अकेले ही 7 विकेट चटकाकर कीवीयों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। शमी ने अकेले ही पूरी कीवी टीम को धाराशाई कर दिया है, जिसके साथ ही भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
🔥 First to take 7 wickets for India in an ODI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 15, 2023
🔥 First to take 7 wickets in an ODI World Cup knockout
MOHAMMED SHAMI IS BOWLING ON ANOTHER LEVEL! https://t.co/ptgFIHUKpk | #INDvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/moozt8kCz8
Mohammed Shami ने चटकाए 7 विकेट
आपको बता दें कि इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने एक समय पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी थी और उनके सामने Jasprit Bumrah से लेकर Mohammed Siraj तक बेबस नजर आ रहे थे, लेकिन इस दौरान Mohammed Shami की रफ्तार का सामना कोई नहीं कर पाया और एक के बाद एक सभी कीवी बल्लेबाज शमी के सामने घुटने टेकते गए।
Sunil gavaskar used the word "MORON" on live television to bash the ones especially Pakistanis forsaying pitch was changed to help India win the highlight!
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 16, 2023
Sunny paji 💥#INDvsNZpic.twitter.com/Fkbcv0xyzI
इस दौरान मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। खास बात ये रही कि शमी ने इस मैच में कीवी टीम के सभी स्टार बल्लेबाजों को अकेले अपने ही दम पर रवाना कर दिया और अपनी टीम के लिए जीत का तोहफा ले आए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने कीवी टीम को 70 रनों हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है।
Virat Kohli और Shreyas Iyer ने जड़ा शतक
आपको बता दें कि जहां गेंदबाजी में शमी ने कमाल दिखाया, तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान Virat Kohli और Shreyas Iyer ने शतकीय पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने विशालकाय लक्ष्य रखने में अहम योगदान दिया। इस मैच में जहां विराट ने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली, तो वहीं अय्यर ने महज 70 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। इसके अलावा Shubman Gill ने भी 66 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों का योगदान दिया।