बुधवार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 70 रनों से कीवी टीम को हरा दिया और World Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में पहले तो भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ बल्ले से आग उगली।
इस दौरान जहां Rohit Sharma और Shuman Gill ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी, तो उसके बाद Virat Kohli और Shreyas Iyer ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचा दिया तो वहीं गेंदबाजी में Mohammed Shami ने अकेले ही 7 विकेट लेकर पूरी न्यूजीलैंड टीम को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
INDIA PUT UP A HUGE TOTAL IN THE SEMI-FINALS 🔥 https://t.co/ptgFIHUKpk | #INDvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/RHyyI4TK5g
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 15, 2023
Virat Kohli और Shreyas Iyer ने जड़ा शतक
इस मैच की शुरूआत से ही Rohit Sharma ने आक्रामक बल्लेबाजी की शुरुआत की, वहीं दूसरी तरफ Shuman Gill ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। वहीं रोहित के आउट होने और अय्यर के रिटार्ड हर्ट होने के बाद Virat Kohli और Shreyas Iyer ने शतकीय पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने विशालकाय लक्ष्य रखने में अहम योगदान दिया। इस मैच में जहां विराट ने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली।
वहीं अय्यर ने महज 70 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। इसके अलावा Shubman Gill ने भी 66 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों का योगदान दिया। वहीं बची खुची कसर KL Rahul ने आखिरी में पूरी कर दी। उन्होंने महज 20 गेंदों में ही 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रन बना दिए। ऐसे में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
🔥 First to take 7 wickets for India in an ODI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 15, 2023
🔥 First to take 7 wickets in an ODI World Cup knockout
MOHAMMED SHAMI IS BOWLING ON ANOTHER LEVEL! https://t.co/ptgFIHUKpk | #INDvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/moozt8kCz8
Mohammed Shami ने किया कीवी टीम के धराशाई
398 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम शुरूआत तो बेहतर करना चाहती थी, लेकिन Mohammed Shami ने न्यूजीलैंड के Devon Conway और Rachin Ravindra के रुप में लगातार 2 झटके दे दिए। इसके बाद कप्तान Kane Williamson और Deryl Mitchell ने टीम की लड़खड़ाती पारी को ट्रैक पर लाने की कोशिश की, लेकिन शमी की रफ्तार का सामना कोई नहीं कर पाया।
इस दौरान मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। खास बात ये रही कि शमी ने इस मैच में कीवी टीम के सभी स्टार बल्लेबाजों को अकेले अपने ही दम पर रवाना कर दिया और अपनी टीम के लिए जीत का तोहफा ले आए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने कीवी टीम को 70 रनों हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है।