World Cup 2023 की शुरूआत के बाद से ही फैंस को बेसब्री से IND vs PAK मैच का इंतजार था। अब आखिरकार ये समय आ ही गया है। दरअसल, कल शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस मैच में भारत की कप्तानी जहां Rohit Sharma के कंधों पर है, तो वहीं पाकिस्तान की बागडोर Babar Azam संभालते नजर आएंगे। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करती नजर आएंगी, क्योंकि जहां भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पहले ही दोनों मुकाबले जीत चुकी है, तो वहीं पाकिस्तान को 1 जीत और 1 हार मिली है। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेतें है कि हेड-टू-हेड बैटल में कौन किसपर भारी रहा है?
IND vs PAK Head-To-Head : हेड-टू-हेड मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी?
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक वनडे में कुल 134 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से शुरूआत से ही पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। इन 134 इंटरनेशनल मुकाबलों में से पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत के हिस्से में सिर्फ 56 जीत ही दर्ज हो पाई है। ऐसे में ये साफ है कि वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान भारतीय टीम पर हावी रहा है।
हालांकि वहीं बात अगर विश्व कप की करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में अबतक एक भी मुकाबला हारा नहीं है। बता दें कि विश्व कप में दोनों टीमें कुल 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से भारत ने सभी सातों मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली है। ऐसे में कल के इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम 8वीं जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान अपनी लाज बचाने की कोशिश करता नजर आएगा।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।