आज शनिवाय यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में भारत और पाकिस्तान के बीच World Cup 2023 का 12 मैच खेला जा रहा है। इस मैच को लाइव देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी है। वहीं इस मैच में Team India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ये एक तरह से सही फैसला साबित हुआ।
दरअसल, पाकिस्तान को पहला झटका बहुत सस्ते में लग गया है और ये सफलता दिलाने वाले गेंदबाज हैं Mohammed Siraj। सिराज ने पाकिस्तान के स्टार ओपनर Abdullah Shafiq को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया है।
Siraj traps the in-form Shafuque ☝️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 14, 2023
India get the breakthrough! https://t.co/TwRUZS5QcE | #INDvPAK | #CWC23 pic.twitter.com/Vt5ZjGOxEU
Mohammed Siraj ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका
बता दें कि इस मैच के दौरान शुरूआती 3 ओवरों में तो Mohammed Siraj थोड़े महंगे साबित हुए। इस दौरान Abdullah Shafiq और Imam-Ul-Haq ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने दमदार वापसी करते हुए अपने चौथे ओवर में ही इस पार्टनरशिप को सेट होने से पहले ही तोड़ दिया। उन्होंने अब्दुल्ला को सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया।
महज 20 रन पर आउट हुए Abdullah Shafiq
आपको बता दें कि इस दौरान शुरूआती गेंदबाजी लड़खड़ाने के बाद सिराज ने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों का प्लेइंग स्टाइल अच्छे से समढा और चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक को एलबीडब्लयू करते हुए उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले पाकिस्तान के स्टार ओपनर शफीक महज 20 रन बनाकर ही आउट हो गए।