IPL 2023: बीते दिन यानी 24 मई को चेन्नई के मैदान में Mumbai Indians का बेहतरीन जलवा देखने को मिला, जब MI ने Lucknow Super Giants को Eliminator मुकाबले में 81 रनों से मात दे दी और इसी के साथ लखनऊ को इस प्लेऑफ से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। बता दें कि इस मैच में जीत के साथ अब मुंबई पलटन Qualifier-2 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस रोमांचक मैच में MI Paltan के Akash Madhwal 5 रन पर 5 विकेट लेकर Man Of The Match रहे।  

Akash Madhwal ने दिखाया अपना जलवा

वहीं इस मैच में MI के युवा गेंदबाज Akash Madhwal ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल, इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए आकाश ने महज 5 रन देकर LSG के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि ये उनके आईपीएल करियर की बेस्ट बॉलिंग पारी रही है। हालांकि खास बात यह है कि इस स्पेल के साथ ही Akash Madhwal ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

Akash ने डाला IPL Playoffs के बेस्ट स्पेल

आपको बता दें कि बीते मैच में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाने के बाद आकाश ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, IPL Playoff History में आजतक किसी भी गेंदबाज ने 5 विकेट नहीं लिए थे। हालांकि Akash Madhwal ने बीते मैच में ये कारनामा कर दिखाया है। इतना ही नहीं बल्कि आकाश ने अपनी गेंदबाजी से बीते दिन IPL का 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जो कि डग बॉलिंजर के नाम दर्ज था। बॉलिंजर ने प्लेऑफ में 13 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन आकाश ने अब इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Pranjal SrivastavaEditor

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and...