IPL 2023 के Qualifier-2 में बीते दिन एक रोमांचक मैच में Gujarat Titans ने Mumbai Indians को 62 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ ही जहां एक तरफ MI इस लीग से बाहर हो गई तो वहीं दूसरी तरफ GT लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच में GT की तरफ से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए Shubman Gill और Mohit Sharma इस मैच के हीरो साबित हुए, लेकिन वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने भी इस मैच के दौरान एक बेहतरीन कामयाबी हासिल कर ली है।

Mohammed Shami ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि इस मैच में Mohammed Shami ने 2 विकेट झटके और इसी के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया। दरअसल, शमी IPL History के एक सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब तक, ये रिकॉर्ड Trent Boult के पास था, जिन्होंने एक सीजन के पावरप्ले में कुल 16 विकेट लिए थे। हालांकि अब 17 विकेटों के साथ शमी ने इस रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज कर लिया है।

मैच का हाल

गौरतलब है कि बीते मैच में GT ने MI को 62 रनों से मात दे दी। इस मैच में जहां Shubman Gill ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली और MI के सामने 234 रनों का टारगेट दिया। वहीं Mohit Sharma ने अकेले ही 10 रन देकर 5 विकेट झटके और इसी के साथ Rashid Khan और Mohammed Shami के हिस्से में भी 2-2 विकेट आए।

IPL 2023 Final में पहुंची GT

बीते दिन MI के खिलाफ मैच जीतने के बाद अब Gujarat फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है और अब 28 मई को IPL 2023 Trophy के लिए Chennai Super Kings से टक्कर लेगी। गौरतलब है कि पिछले साल भी आईपीएल की ट्रॉफी पर गुजरात ने ही अपना कब्जा जमाया था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल की ट्रॉफी किसके हाथ में जाती है?

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Pranjal SrivastavaEditor

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and...