IPL 2023 अपने आप में ही एक शानदार सीजन रहा है। इस सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी ऐसे थे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी के सामने अपना लोहा मनवाया। ऐसा ही कुछ कारनामा RCB के युवा गेंदबाज Vijay Kumar Vyshak ने भी कर दिखाया, जिसके सामने KKR के दिग्गज ओपनर Jason Roy भी नहीं टिक सके।
KKR के खिलाफ मैच में किया था कारनामा
आपको बता दें कि IPL 2023 के 36 वें मुकाबले में RCB और KKR के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया था, जिसमें RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि ये फैसला उन्ही पर भारी पड़ता नजर आया, जब Jagadeesan और Jason Roy ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऐसे में आरसीबी को दोनों की जोड़ी तोड़ने की सख्त जरुरत थी और ये कारनामा वैशाख ने 10वें ओवर में किया था।
ये भी पढ़ें: Fastest T20 Century: ये हैं Fastest T20 Century लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट
वैशाख के यॉर्कर के सामने Jason Roy हुए क्लीन बोल्ड
गौरतलब है कि Vijay Kumar Vyshak अभी हाल ही में आईपीएल खेलने आए थे। ऐसे में उनके सामने रॉय जैसे बल्लेबाज के रुप में एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जो बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज नहीं कर पा रहे थे। दरअसल, वैशाख ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय को क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया। वैशाख ने Jason Roy के सामने ऐसा यॉर्कर डाला, जिसके सामने रॉय भी कुछ नहीं कर सके, लिहाजा, अपना विकेट गंवा बैठे। इस समय तक रॉय अपनी पारी में 29 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों के साथ 56 रनों की पारी तक पहुंच चुके थे, लेकिन वैशाख ने उनकी इस धमाकेदार पारी पर एक झटके में ब्रेक लगा दिया।