Team India आज गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में बांग्लादेश के खिलाफ World Cup 2023 का 17वां मुकाबला खेल रही है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ये फैसला सही साबित कर दिखाया। इस दौरान शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में बेबस नजर आए।
बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने लगभग हर भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, लेकिन जैसे-तैसे बीच-बीच में कुछ गेंदबाजों ने विकेट निकालने में कामयाबी भी हासिल की। वहीं इस दौरान Mohammed Siraj ने भी Mehidy Hasan Miraz को अपना शिकार बनाया, लेकिन इस विकेट का पूरा क्रेडिट KL Rahul को जाना चाहिए, जिन्होंने हवा में डाइव लगाकर एक ही हाथ से हैरतंगेज कैच लपक लिया।
What A Catch…!! #indvsban2023 #KLRahul pic.twitter.com/NOp0JJNMfO
— Priyam Sinha (@PriyamSinha4) October 19, 2023
KL Rahul ने लपका अद्भूत कैच
आपको बता दें कि KL Rahul की तरफ से ये नजारा मैच के 25वें ओवर की पहली ही गेंद पर देखने को मिला। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद फेंकी और मिराज उसे फाइन लेग बाउंड्री से बाहर भेजना चाहते थे। हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुई वीकेटकीपर से थोड़ी दूर उड़ते हुए जाने लगी, जो एक समय पर लगा कि बाउंड्री ही होगी, लेकिन राहुल ने हवा में डाइव लगाकर एक ही हाथ से असंभव कैच लपक लिया।
मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी में कमाल दिखाने मैदान पर उतरी, लेकिन शुरूआत में दबदबा होने के बावजूद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश करनी शुरू कर दी। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए बेबस नजर आए। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 44 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का है।