WTC Final 2023: Mohammed Shami की शानदार गेंद के सामने ढेर हुए Labuschagne, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

बीते दिन यानी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ICC World Test Championship खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन भारत के टॉस जीत के साथ शुरू हुआ औऱ कप्तान Rohit Sharma ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जाहिर है कि इस फैसले के पीछे रोहित की कोई खास मशा रही होगी।

FyCQcXFagAAuQwd

ये भी पढ़े: SKY Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के साथ कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं Surya Kumar Yadav, जानें SKY का नेटवर्थ

Australia को 100 रन के भीतर लगे 3 झटके

आपको बता दें कि मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही खराब रही, क्योंकि Usman Khawaja 10 गेंद खेलने के बाद Mohammed Siraj की गेंद पढ़ नहीं पाए और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 71 रनों के स्कोर पर लगा, जब Shardul Thakur ने David Warner को अपने जाल में फंसाकर पवेलियन भेज दिया। इस समय तक वार्नर 60 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेल चुके थे, लेकिन शार्दुल ने उनका पारी पर ब्रेक लगा दिया।

FyBV03sacAADw5D

ये भी पढ़े: T20 Blast: Jordan Thompson की गेंदबाजी के बदौलत Yorkshire ने दर्ज की एक और जीत, 5 विकेट लेकर Leicestershire को किया ढेर, Watch Video!

Shami ने Labuschagne को किया Clean Bowled

अभी वॉर्नर के आउट होने के झटके से ऑस्ट्रेलियाई टीम उभरी भी नहीं थी इतने में Mohammed Shami ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई और वो भी क्या गजब अंदाज में। दरअसल, Shami ने Marnus Labuschagne को क्लीन बोल्ड कर दिया। Labuschagne वैसे तो बड़े ही सहजता से गेंद खेलना चाहते थे, लेकिन कब शमी की गेंद उनके विकेट के बेल्स उड़ा गई उन्हें खुद भी पता नहीं लगा और 76 रन के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका लग गया।

FyCEl0daUAI0QiI

पहले दिन की समाप्ति पर ये रहा स्कोर

गौरतलब है कि पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और इस बीच पहले दिन का स्कोर 327 रन 3 विकेटों के नुकसान पर रहा। आपको बता दें कि इस मैच के पहले ही दिन Travis Head ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ दी। वो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 156 गेंदों में 146 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं दूसरी तरफ Steve Smith भी अपने शतक के करीब पहुंच गए हैँ। वो 227 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On