Ashes 2023: एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए Marnus Labuschagne, 2 मैचों में किया है बेहद खराब प्रदर्शन

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली ही इनिंग में 416 रन बना लिए। इस दौरान Steve Smith ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ दी।

f5c2959a4d378dd5f32d0d1ee39c91075a9f9efc

एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए Marnus Labuschagne

हालांकि एक बार फिर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Marnus Labuschagne बुरी तरह फ्लॉप रहे। सिर्फ पहली पारी में ही नहीं बल्कि दूसरी पारी में भी लाबुशेन का बल्ला नहीं चल सका और वो सस्ते में वापस पवेलियन लौट गए। लाबुशेन Ashes 2023 से पहले तक ICC Test Ranking के नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं, लेकिन एशेज 2023 के दौरान वो बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच में नहीं चला इंग्लैंड का बैजबॉल मैजिक

दूसरे मैच की दोनों पारियों में नहीं चला Labuschagne का बल्ला

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच में भी Marnus Labuschagne एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। जहां पहली पारी में लाबुशेन महज 47 रनों पर Ollie Robinson का शिकार बनें। वहीं दूसरी पारी में महज 30 रनों पर ही James Anderson ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

ezgif.com gif maker 2

ये भी पढ़े: Joe Root ने हासिल की बड़ी कामयाबी, Marnus Labuschagne का पछाड़ आगे निकले रन मशीन

पहले मैच में भी Labuschagne ने किया था बेहद खराब प्रदर्शन

आपको याद दिला दें कि एशेज 2023 के पहले मैच में भी लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को निराश ही किया था। एजबेस्टन टेस्ट के दौरान जहां पहली पारी में लाबुशेन 0 रन ही आउट हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन आए थे। ऐसे में कुछ समय पहले तक ICC Test Ranking में टॉप पर रहने वाले लाबुशेन अब अपने खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On