Asia Cup 2023 Final मैच में चला Mohammed Siraj का तूफान, 6 विकेट लेकर श्रीलंका के उड़ाए होश

Pranjal Srivastava
Published On:
Mohammed Siraj

Team India और Sri Lanka के बीच खेले जा रहे Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में Mohammed Siraj का हाहाकार देखने को मिला है। दरअसल, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिराज ने वो कर दिखाया है, जिसकी किसीने कल्पना भी ना की होगी। दरअसल, इस महा मुकाबले में शानदार से भी अति शानदार गेंदबाजी करते हुए Mohammed Siraj ने 6 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इस असराहनीय गेंदबाजी के बदौलत Team India ने श्रीलंका को महज 50 रनों पर ही ढेर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में कैसी रहेगी कोलंबो की Pitch Report, जानें पूरी डिटेल

कोलंबो में चला Mohammed Siraj का तूफान

आपको बता दें कि इस मैच की शुरूआत से ही Mohammed Siraj ने गेंदबाजी में श्रीलंका के ऊपर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। पहले ओवर से लेकर 16वें ओवर तक श्रीलंका की टीम पूरी तरह से भारतीय टीम के गेंदबाजों के इशारों पर नाचती दिखी। इस दौरान सिराज ने आक्रामक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 7 ओवर में महज 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

Siraj ने 15 रनों के भीतर खड़ी की श्रीलंका की खाट

खास बात तो यह है कि इस दौरान सिराज ने एक ही ओवर में श्रीलंका के 4 दमदार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज, श्रीलंकाई फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दरअसल, Mohammed Siraj ने 8 रन के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट हासिल किया। इसके बाद 8 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका के 2 और बल्लेबाजों को रवाना कर दिया। वहीं इसके बाद 12 रन के स्कोर पर 2 और विकेट हासिल कर श्रीलंका का एशिया कप 2023 का चैंपियन बनने का सपना लगभग पूरी तरह से तोड़ के रख दिया।

ये भई पढ़ें: IND vs SL: क्या Asia Cup 2023 के फाइनल में भी बारिश डालेगी खलल, जानें Weather Report

महज 50 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका

आपको बता दें कि इस मैच में सिराज की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को महज 50 रनों पर ही ढेर कर दिया। ऐसे में भारतीय टीम को एशिया का किंग बनने के लिए 50 ओवर में महज 51 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस दौरान जहां सिराज ने 6 विकेट, तो वहीं Hardik Pandya ने 3 जबकि Jasprit Bumrah ने भी 1 विकेट हासिल किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On