5 बॉल मे चाहिए था 28 रन ठोक दिया 5 छक्का, और बना दिया अनोखा रिकार्ड

5 बॉल मे चाहिए था 28 रन ठोक दिया 5 छक्का– गुजरात वर्सेस कोलकाता के मैच में आज बन गया अनोखा रिकॉर्ड,  5 बॉल पर चाहिए थे 28 रन,  और इस महान दिक्कत ने लगातार ठोक दिए 5 छक्के

GT vs KKR के बीच IPL का 13th Match मैच 9 april को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात   में खेला जा रहा था

जिसमें सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने बैटिंग किया और 204 रन का लक्ष्य दिया,  उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग आई,  जिसमें V Iyer aur R singh ने अच्छा  परफॉर्मेंस दिया, 

अगर बॉलर में देखा जाए तो 

  • मोहम्मद शमी 4 ओवर में 28 रन दिए और 1 विकेट झटके
  • जोशुआ लिटल  4 ओवर में 45 रन और 1 विकेट झटके
  • अलजारी जोसेफ  सिर्फ 4 ओवर में 27 रन और 2 विकेट झटके
  • यस दयाल 4 ओवर में 69 रन और एक भी विकेट नहीं घटक पाए
  • राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन दिए और 3 विकेट झटके

अगर बैट्स्मन मे देखा जाए तो

  • V.Iyer  40 बॉल पर 83 रन मारे जिसमें आठ चौके तथा 5 छक्के थे
  • रिंकू सिंह 21 बॉल पर 48 रन मारे जिसमें एक चौका और छह छक्के था
  • नितीश राणा 29 बॉल पर 45 रन जिसमें 4 चौके और 3 छक्के थे। 

कौन किया कमाल

आज के मैच में कमाल करने वाले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह,  क्योंकि कोलकाता को जीतने के लिए 5 बॉल पर 28 रन चाहिए था,  जिसमें रिंकू सिंह ने 5 बॉल पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता को एक ऐतिहासिक जीत दिया है,  और एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया

इस खबर को आप क्रिकेट यात्री पर पढ़ रहे हैं,  अगर अच्छा टीम प्रिडिक्शन चाहिए,  तो ऊपर दिए गए टेलीग्राम मैं जरूर जॉइन  करें,  जो कि बिल्कुल फ्री है

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..