IPL 2023: 2 साल तक नहीं मिला कोई खरीदार, इस सीजन में शानदार वापसी कर Mohit Sharma बनें दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 की शुरुआत से ही Gujarat Titans के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। GT के गेंदबाजों ने इस सीजन में लगभग हर टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा था। यहां तक कि इस सीजन की समाप्ति के बाद भी टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में पहले तीन नाम गुजरात टाइटंस के बॉलर्स के ही हैं। इस सीजन के शुरुआत से तो Mohd. Shami और Rashid Khan तो गुजरात टीम का हिस्सा थे ही और हर मैच में गुजरात की तरफ से खेला भी है, लेकिन Mohit Sharma काफी बाद में इस टीम का हिस्सा बनें और इसके बावजूद भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी के दम पर कमाल की सफलता हासिल की है।

20230531 222822

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/king-kohli-seen-giving-lesson-to-yashasvi-jaiswal-before-wtc-final-2023/

इस सीजन में रहे दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

आपको बता दें कि Mohammed Shami और Rashid Khan इस सीजन की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा विकेटों के साथ Purple Cap की रेस में टॉप नंबर पर बने हुए थे। हालांकि Mohit Sharma ने काफी बाद में आकर भी दोनों का पीछा किया और सीजन के अंत तक सिर्फ 1 विकेट से मोहम्मद शमी से Purple Cap का टाइटल लेने से चूक गए।

mohit sharma

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/ipl-2023/fans-were-seen-having-fun-while-getting-drenched-in-heavy-rain-at-ahmedabad-stadium/

IPL 2023 में Mohit Sharma के आंकड़े

गौरतलब है कि मोहित शर्मा ने इस सीजन में काफी दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में 8.17 की इकोनॉमी और 13.37 की औसत के साथ कुल 27 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी बेस्ट इनिंग 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटकने की रही है। गौर करने वाली बात यह है कि Mohammed Shami जो इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने कुल 17 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर मोहित इस सीजन की शुरुआत से गुजरात के का हिस्सा बने रहते तो शायद इस सीजन का पर्पल कैप उनके सिर पर सजा होता।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On