अक्टूबर में होने वाले World Cup 2023 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना है। ऐसे में देश के करोड़ों फैंस के लिए ICC ने एक बड़ा खास तोहफा दिया है। दरअसल, आईसीसी ने इस महानतम टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथेम लॉन्च कर दिया है, जिसमें हिंदी सिनेमा के एनर्जी स्टार Ranveer Singh और कई सिंगर्स की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। बता दें कि इस एंथेम का नाम रखा गया है- Dil Jashn Bole।
ये भी पढ़े: ICC Ranking में Mohammed Siraj ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज
DIL JASHN BOLE! #CWC23
— ICC (@ICC) September 20, 2023
Official Anthem arriving now on platform 2023 📢📢
Board the One Day Xpress and join the greatest cricket Jashn ever! 🚂🥳
Credits:
Music – Pritam
Lyrics – Shloke Lal, Saaveri Verma
Singers – Pritam, Nakash Aziz, Sreerama Chandra, Amit Mishra, Jonita… pic.twitter.com/09AK5B8STG
लॉन्च हुआ ICC World Cup 2023 की Official Anthem
आपको बता दें कि आईसीसी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस ऑफिशियल एंथेम को लॉन्च किया है, जिसमें सबसे पहले एक ट्रेन चलती नजर आ रही है। वहीं इसके बाद एक के बाद एक दरवाजे खुलते हैं और पर्दे हटते हैं और उसके पीछे से Ranveer Singh दमदार एंट्री लेते हैं। वहीं इसके बाद रणवीर ट्रेन में बैठे एक छोटे से बच्चे को वर्ल्ड कप 2023 का मतलब सिखाते हैं।
इसके अलावा गाने में आगे ट्रेन की छत पर प्रीतम और अन्य कलाकारों को गिटार बजाते वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंथेम गाते दिखाया गया है। वहीं इस दौरान रणवीर सिंह ट्रेन के अंदर ही जमकर डांस करते और झूमते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंज को लगा बड़ा झटका, सर्जरी के कारण इस दिग्गज गेंदबाज का खेलना मुश्किल
वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी Team India
गौरतलब है कि भारतीय टीम हाल ही में Asia Cup 2023 की चैंपियन बनकर लौटी है। वहीं इस बीच अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले Team India को कंगारुओं के खिलाफ मैच खेलना है, जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है, जिसमें पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा।
इसके अलावा सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए 2 अलग टीम स्कवाड का चयन किया गया है, जिसमें पहली टीम पहले 2 मैचों के लिए है, जिसकी कप्तानी KL Rahul करेंगे। वहीं तीसरे वनडे मैच के लिए अलग टीम का चयन किया गया है, जिसके कप्तान होंगे Asia Cup 2023 विजेता कप्तान Rohit Sharma।