IPL 2023: Final Showdown के लिए एक बार फिर Villain बनी बारिश, दूसरी पारी के बीच फिर रुका मैच

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 में आज Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Final Showdown का मैच खेला जा रहा है। Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेले जा रहे इस मैच के लिए सभी ने काफी इंतजार किया है, क्योंकि ये मैच बीते दिन यानी 28 मई को ही होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को Reserve Day यानी 29 मई के लिए टाल दिया गया था। ऐसे में आज ये मैच खेला जा रहा है, लेकिन दूसरी पारी के शुरू होते ही एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दी है।

768 512 18623171 thumbnail 16x9 ipl

फिर बारिश ने मैच में डाली खलल

आपको बता दें कि आज के मैच में भी बारिश ने खलल डाल दिया है। जैसे ही पहली पारी खत्म हुई और दूसरी पारी में CSK के ओपनर बल्लेबाजी करने आए, तेज बारिश के चलते सभी को उल्टे पांव पवेलियन लौटना पड़ा और मैदान पर कवर बिछा दिए गए। बीते दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाला था, जिसके कारण सिर्फ मैच पर ही नहीं बल्कि फैंस की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया था और आज के दिन भी ऐसा ही होता नजर आ रहा है।

1685326104647409187610e 1

GT ने CSK के सामने रखा 215 रनों का लक्ष्य

गौरतलब है कि आज के मैच में टॉस जीतकर CSK ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में गुजरात की तरफ से Shubman Gill 39(20), Sai Sudharsan 96(47), Wriddhiman Saha 54(39) और Hardik Pandya 21(12) ने अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रन जोड़े। वहीं चेन्नई अभी दूसरी पारी में महज 3 गेंदों पर 4 रन ही बना पाई थी, इतने में बारिश ने मैच में अड़चन डाल दी। ऐसे में अब बारिश तो रुक गई है, लेकिन पिच के सुखने का इंतजार किया जा रहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On