IPL 2023 के Final Showdown पर मुश्किलों के बादल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, बीते दिन होने वाले इस मैच को कल ही बारिश के कारण Reserve Day के लिए टाल दिया गया था। हालांकि आज भी बारिश ने अपना प्रकोप जारी रखा है और इसका खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भुगतना पड़ा है। दरअसल, आज के मैच में बारिश के कारण देरी होने की वजह से ओवरों में कटौती कर दी गई है, जिसके कारण अब चेन्नई को कम ओवरों में दिया गया टारगेट कम्पलीट करना पड़ेगा।
बारिश ने बिगाड़ा CSK का खेल
आपको बता दें कि बारिश ने आज Ahmedabad Narendra Modi Stadium में होने वाले इस मैच में एक बार फिर खलल डाली है, जिसका खामियाजा चेन्नई की टीम को भुगतना पडा है। दरअसल, आज होने वाले इस मैच में DLS लागू होने के कारण अब चेन्नई को 15 ओवरों में बनाने होंगे 171 रन। इतना ही नहीं बल्कि गुजरात के लिए भी एक बुरी खबर ये है कि गुजरात की तरफ से एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर ही फेंक सकता है। ऐसे में दोनों ही टीमों को बारिश से थोड़ा घाटा हुआ है, लेकिन चेन्नई को अब कम गेंदों में ज्यादा रनों का पीछा करना होगा।
GT ने रखा था 215 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि आज हो रहे इस IPL 2023 Final मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच के दौरान गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें Shubman Gill 39(20), Sai Sudharsan 96(47), Wriddhiman Saha 54(39) और Hardik Pandya 21(12) ने अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रन जोड़े। वहीं चेन्नई के गेंदबाजों की बात करें तो जहां Deepak Chahar और Ravindra Jadeja ने 1-1 विकेट झटके, तो वहीं Pathirana को इस मैच में 2 सफलता हाथ लगी।