RCB vs RR Dream 11 Winner- आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान रॉयल का मैच था, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु में 188 रन 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाया, राजस्थान रॉयल्स को 189 रन का लक्ष्य दिया,
राजस्थान रॉयल्स भी काफी प्रयास की, लेकिन जॉस बटलर के ना चल पाने के कारण, राजस्थान रॉयल्स मैच 7 रन से हार गई.
कौन बना करोड़पती
आज के इस महा मुकाबले के बीच राजस्थान का एक ग्रुप जिसका नाम महावी एलेवन (Mahavee Eleven) है, इसने 852.5 पॉइंट लाकर, dream11 में पहला स्थान पाया है, और पहले स्थान पर आने वाले युवक को दो करोड़ की धनराशि मिलती है.
ग्रुप का ड्रीम 11 टीम
महावी एलेवन (Mahavee Eleven) के dream11 टीम के बारे में बात करें तो, इनका टीम नंबर दूसरा जीता है 2 करोड़, जिसमें उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अपना कप्तान तथा हर्षल पटेल को पता वाईस कप्तान बनाया था।

कौन स ट्रिक किए थे अप्लाई
अगर ट्रिक की बात की जाए, तो इन्होंने सबसे पहला ट्रिक ग्लीन मैक्सवेल जोकि ऑलराउंडर हैं, उनको अपने कप्तान बनाया था, इससे इनको 2 फायदा हुआ।
फायदा 1- ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी से भी पॉइंट दिया
फायदा 2- ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर है, तो बॉलिंग से भी इनको फायदा मिला
इसलिए हमेशा कोशिश रखिए कि ऑलराउंडर को अपना कप्तान या उपकप्तान बनाएं
अगर आप क्रिकेट के शौकीन हो, और क्रिकेट की खबरों से अपडेट रहना चाहते हो, तो अभी ज्वाइन कर क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल.
इसे भी पढ़ें-
- Lahore Test : मुथुस्वामी ने पाकिस्तान को घुमाया चक्कर में – लाहौर में दिखा भारतीय स्पिन का जादू
- Delhi Test 2025 : दिल्ली टेस्ट के बाद गंभीर की नाराजगी कहा – टेस्ट क्रिकेट बचाना है तो…..
- Ashes 2025 : एशेज से पहले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में जुबानी जंग – ब्रॉड ने लगाई वॉर्नर को फटकार
- Virat Kohli : इंग्लैंड से लौटे विराट कोहली का नया लुक वायरल – अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार
- Brian Lara : वेस्टइंडीज की हार पर लारा का इमोशनल पोस्ट वायरल – खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे