RCB vs RR Dream 11 Winner: राजस्थान का ये ग्रुप बना करोड़पती, ये ट्रिक किया था अप्लाई

RCB vs RR Dream 11 Winner- आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान  रॉयल का मैच था,  सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए  रॉयल चैलेंज बेंगलुरु में 188 रन 9 विकेट के नुकसान पर 20  ओवर में बनाया,  राजस्थान रॉयल्स को 189 रन का लक्ष्य दिया, 

राजस्थान रॉयल्स भी काफी प्रयास की,  लेकिन जॉस बटलर के ना चल पाने के कारण,  राजस्थान रॉयल्स मैच 7 रन से हार गई. 

कौन बना करोड़पती

आज के इस महा मुकाबले  के बीच राजस्थान का एक ग्रुप जिसका नाम महावी एलेवन (Mahavee Eleven)  है,  इसने 852.5 पॉइंट लाकर,  dream11 में पहला स्थान पाया है,  और पहले स्थान पर आने वाले युवक को दो करोड़ की धनराशि मिलती है. 

ग्रुप का ड्रीम 11 टीम

महावी एलेवन (Mahavee Eleven)  के dream11 टीम के बारे में बात करें तो,  इनका टीम नंबर दूसरा जीता है 2 करोड़,  जिसमें उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अपना कप्तान तथा हर्षल पटेल को पता वाईस कप्तान बनाया था। 

image 53

कौन स ट्रिक किए थे अप्लाई

अगर ट्रिक की बात की जाए,  तो इन्होंने सबसे पहला ट्रिक ग्लीन मैक्सवेल  जोकि ऑलराउंडर हैं,  उनको अपने कप्तान बनाया था,  इससे इनको 2 फायदा हुआ। 

फायदा 1-  ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी से भी पॉइंट दिया

फायदा 2-  ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर है,  तो बॉलिंग से भी इनको  फायदा मिला 

इसलिए हमेशा कोशिश रखिए कि ऑलराउंडर को अपना कप्तान या उपकप्तान बनाएं 

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हो,  और क्रिकेट की खबरों से अपडेट रहना चाहते हो,  तो अभी ज्वाइन कर क्रिकेट यात्री का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल.

इसे भी पढ़ें-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..