दक्षिण अफ्रीका टीम की किस्मत ने एक बार फिर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी उनका साथ छोड़ दिया और इस मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम पांचवी बार विश्व कप फाइनल खेलने से चूक गई है। दक्षिण अफ्रीका के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी 4 बार अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो चुकी है। तो आइए जानते हैं कि अफ्रीकी टीम के साथ कब-कब हुआ है ऐसा?
South Africa's semi-final hoodoo continues 💔#SAvAUS #CWC23 pic.twitter.com/u65l85d5EU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
5वीं बार टूटा दक्षिण अफ्रीका का सपना
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इससे पहले साल 1992, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी। वहीं इसके अलावा 1999 के सेमीफाइनल में भी दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही हुआ था और तब दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया था, लेकिन रन रेट ज्यादा होने के कारण कंगारू टीम फाइनल में क्वालिफाई कर गई थी।
- 1992 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड ने 19 रनों से हराया
- 1999 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल मैच टाई … रन रेट हाई होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने किया था फाइनल में क्वालिफाई
- 2007 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया
- 2015 वर्ल्ड कप- न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराया
- 2023 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया
A classic at Eden Gardens 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 16, 2023
South Africa fought splendidly, but Australia hold their nerve to reach the World Cup final https://t.co/NKJxPQslQa #SAvAUS #CWC23 pic.twitter.com/cV0OT9LvbI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से मिली शिकस्त
इस मैच की बात करें तो ईडेन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इस दौरान अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज कंगारू गेंदाबाजों के सामने नहीं टिक पाए। अफ्रीका की तरफ से David Miller ने अकेेले ही शतकीय पारी खेली और कंगारू टीम को 213 रनों का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत तो ठीक रही, लेकिन इसके बाद कंगारू बल्लेबाज भी पवेलियन लौटते गए। हालांकि अंत में कप्तान Patt Cummins और Mitchell Starc ने आखिरकार लक्ष्य हासिल कर लिया और अफ्रीकी टीम पर एक बार फिर चोकर्स का ठप्पा लग गया।