सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद अब टीम इंडिया और प्रोटियाज के बीच 3 जनवरी से केपटाउन में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया।
दरअसल, पहली पारी में ही भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पानी पिला दिया और प्रोटियाज को 24वें ओवर में ही महज 55 रनों पर ही ढेर कर दिया। वहीं इसके बाद भारतीय टीम की हालत भी कुछ ज्यादा सही नहीं रही। पहली पारी में भारतीय टीम भी 35वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई। हालांकि इस दौरान खास बात तो यह रही कि भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 0 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए।
🗣️ Siri, define 'run through'
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2024
'OK' 🔽 pic.twitter.com/2Wlq7IlKXz
महज 11 गेंदों में पलट गई भारतीय टीम की बाजी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोटियाज को 55 रनों पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। 33 ओवर तक सब कुछ ठीक चल रहा था, क्योंकि उस समय तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का था। हालांकि इसके बाद 11 गेंदों में Kangiso Rabada और Lungi Ngidi ने पूरी बाजी पलट दी।
दरअसल, 33वें ओवर तक सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम पहली पारी में जैसे-तैसे 250 तक का स्कोर बना लेगी। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 रन भी नहीं बढ़ सका। दरअसल, अगली 11 गेंदों में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और साथ ही एक रन भी स्कोर नहीं कर पाई। इस दौरान जहां Kangiso Rabada ने 3 विकेट हासिल किए, तो वहीं Lungi Ngidi ने भी अगले 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को 153 रनों पर ही समेट दिया।
पहली पारी में विराट कोहली रहे टॉप स्कोरर
बता दें कि इस मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे Virat Kohli जिन्होंने 46 रन बनाए। वहीं इस दौरान पहली पारी में भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। दरअसल, भारत की तरप से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शून्य रन पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।