World Cup 2023 इस समय रोमांच के शिखर पर चल रहा है। इस दौरान कई दमदार खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। हालांकि इस दौरान गेंदबाजों के ICC ODI Rankings में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, आईसीसी ने टॉप 10 वनडे गेंदबाजों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें जहां Hardik Pandya, Mohammed Siraj और Kuldeep Yadav को बड़ा नुकसान हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi ने बड़ी छलांग लगाई है और वो वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
New No.1 ranked bowler 👑
— ICC (@ICC) November 1, 2023
The Pakistan speedster leads the pack in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings ⬇️https://t.co/jB7vDWimfq
Shaheen Shah Afridi बनें वनडे के नंबर 1 गेंदबाज
आपको बता दें कि गेंदबाजों की हालिया ICC ODI Rankings में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां एक तरफ Hardik Pandya टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ही हो गए हैं, तो वहीं Mohammed Siraj और Kuldeep Yadav को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है।
जहां सिराज नंबर 2 से नंबर 3 पोजिशन पर आ गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव सांतवें स्थान से आंठवें पर पहुंच गए हैं। हालांकि इस बीच Shaheen Afridi ने सात स्थानों की छलांग लगाते हुए सीधे नंबर 1 के स्थान पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Josh Hazlewood को पीछे छोड़ दिया है।
Hardik Pandya के चोटिल होने से हुआ बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में टीम से बाहर होने की वजह से ICC ODI Rankings में उन्हेें बड़ा नुकसान हुआ है।