IPL 2023: Super Kings ने अपनी Super Families के साथ मनाया जीत का जश्न, Watch Images!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

बीते दिन Chennai Super Kings ने Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Gujarat Titans को हराकर IPL 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ CSK ने पांचवी बार IPL Title पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस रोमांचक मैच में आखिरी गेंद तक मैच की एक्साइटमेंट बनी हुई थी, लेकिन मैच की लास्ट गेंद पर Ravindra Jadeja ने चौका लगाकर इस सीजन की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Super Kings की Super Families भी हुईं शामिल

आपको बता दें कि इस मैच में अपने फेवरेट प्लेयर्स को सपोर्ट करने के लिए फैंस तो लाखों की संख्या में पहुंचे ही थे। साथ ही सभी खिलाड़ियों के परिवार वाले भी इस मैच में को देखने और साथ ही CSK खिलाड़ियों को सपोर्ट करने पहुंचे थे। ऐसे में आखिरी गेंद पर जब CSK ने मैच जीत लिया, तो इसके बाद सभी खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी मैदान पर जीत का जश्न मनाने पहुंचे और इस दौरान सभी ने IPL 2023 Trophy को हाथ में पकड़कर तस्वीरें भी खिचवाई। आप भी देखें ये तस्वीरें-

गुजरात के खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में गुजरात की तरफ से  Shubman Gill 39(20), Sai Sudharsan 96(47), Wriddhiman Saha 54(39) और Hardik Pandya 21(12) ने महत्वपूर्ण रन जोड़े। वहीं चेन्नई के गेंदबाजों में जहां Deepak Chahar और Ravindra Jadeja को 1-1 सफलता मिली। वहीं  Matheesha Pathirana ने 2 विकेट झटके।

CSK के बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

वैसे तो गुजरात ने चेन्नई ने 215 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस बीच बारिश के कारण मैच में DLS नियम लागू हो गया और चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट मिला, जिसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने धुंआधार पारी खेली। CSK की तरफ से Devon Conway 47(25) और Ruturaj Gaikwad 26(16), Shivam Dubey 32(21), Ajinkya Rahane 27(13), Ambati Rayudu 19(8) और Ravindra Jadeja 15(6) ने टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया। वहीं इस पारी में गुजरात की तरफ से जहां Mohit Sharma ने 3 विकेट झटके, तो वहीं Noor Ahmed के हाथ 2 सफलता मिली।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On