Surya-Devisha Love: अपनी बल्लेबाजी से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले Surya Kumar Yadav, देविशा के डांस पर हार बैठे थे अपना दिल, काफी दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

Advertisement

Surya Kumar Yadav आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मैदान पर सुर्या अपने बल्लेबाजी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं। चाहे वो तेज बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाना हो, या फिर सहजता भरी साझेदारी कर टीम को संभालना, सुर्या ने हर पोजीशन पर खुद को सही साबित करके दिखाया है। आज के समय में लाखों फैंस उनके दीवाने हैं और वो लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि SKY एक लड़की के डांस पर अपना दिल हार बैठे थे? और के समय में वो लड़की ही उनकी वाइफ है, जिनका नाम है- देविशा शेट्टी।

love story of indias star batsman suryakumar yadav and his wife devisha shetty see photos 202209876461

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma की पत्नी और Shardul Thakur में हुई इस बात को लेकर बहस, रितिका सजदेह ने लगा दी क्रिकेटर की क्लास!

कौन हैं सूर्या की वाइफ

आपको बता दें कि देविशा शेट्टी का जन्म मुंबई में साल 1993 में हुआ था। वो एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। देविशा और सुर्या एक साथ एक ही कॉलेज में थे और देविशा को कॉलेज के दिनों से ही डांस का बेहद शौक था। उन्होंने मुंबई में एक डांस कोच के रुप में अपना करियर शुरू किया था। दोनों के प्यार कॉलेज के एक फंक्शन से पनपना शुरू हो गया था।

suryakumarwife 1 08

कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को चाहते थे सुर्या-देविशा

कॉलेज में ही दोनों पहली बार मिले थे और एक प्रोग्राम में देविशा के डांस पर सुर्या अपना दिल हार बैठे थे। जहां सुर्या को देविशा का डांस बहुत पसंद था, तो वहीं देविशा भी सुर्या की बैटिंग पर फिदा थी। ऐसे में दोनों मन ही मन एक-दूसरे को बहुत चाहने लगे थे।  

ये भी पढ़े: Viral Video: नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट होने के बाद बल्लेबाज ने धारण किया रौद्र रुप, जमीन पर मार-मार के बल्ले के किए टुकड़े-टुकड़े, Watch Video!

5 साल तक डेटिंग के बाद रचाई थी शादी

Surya Kumar Yadav और Devisha Shetty के बीच का ये प्यार लगभग 5 सालों तक ऐसे ही चला। इसके बाद दोनों ने 29 मई 2016 को शादी रचा ली थी। आज के समय में दोनों ही एक साथ बहुत खुश हैं। देविशा को डांस के साथ खाना बनाना और पहाड़ों पर घूमना भी काफी पसंद है।

Advertisement

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.