6,6,6,6 Suryakumar Yadav ने ग्रीन की उड़ा दी धज्जियां, 4 गेंद में ठोक डाले 4 छक्के, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Suryakumar Yadav

रविवार 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर रनों की बारिश ही कर दी। जहां एक तरफ Shubman Gill और Shreyas Iyer ने शानदार शतकीय पारी खेलकर कंगारू गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में R Ashwin ने रच दिया इतिहास, Anil Kumble का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

वहीं उनके बाद तो Suryakumar Yadav नाम का जलजला ऐसा आया, जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां ही उड़ा दी। इसमें भी Cameron Green पर सूर्या के इस जलजले का प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ा, क्योंकि सूर्या ने उनके एक ओवर की 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी।

Suryakumar Yadav ने Cameron Green की 4 गेंद पर लगाए 4 छक्के

आपको बता दें कि Suryakumar Yadav के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा मैच के 43वें ओवर में देखने को मिला, जब उनके सामने गेंद लेकर आए Cameron Green। सूर्या ने पहली गेंद से ही ग्रीन के होश उड़ाने के मंसूबे दिखा दिए, जब पहली ही गेंद पर उन्होंने डीप फाइन लेग पर धमाकेदार छक्का ठोक डाला। इसके बाद वे दूसरी गेंद पर पैरों को खोलकर फिर तैयार हो गए और स्कूप लगाकर फाइन लेग पर एक और शानदार छक्का ठोक दिया।

ये भी पढ़े: इंदौर में Cameron Green की हुई जमकर कुटाई, 103 रन लुटाकर अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इन 2 छक्कों से ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मायूसी छा गई, लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी थी। इससे पहले की ग्रीन 2 छक्कों के झटके से उभर पाते कि तीसरी गेंद पर सूर्या ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर शानदार छक्का कूट डाला। अब ग्रीन के भी पसीने छूटने लगे। हालांकि इसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली, क्योंकि ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फिर सूर्या ने डीप मिडविकेट की ओर छक्का ठोक दिया।

ये भी पढ़े: इंदौर में भी बजा Team India का डंका, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर किया सीरीज पर कब्जा

Suryjakumar Yadav ने दिलाई Yuvraj Singh की याद

4 गेंद पर 4 छक्का देखने के बाद भारतीय फैंस तो जैसे रोमांच से भर गए और जमकर शोर मचाने लगे। इस दौरान तक सभी को लगने लगा था कि सूर्या एक बार फिर युवराज सिंह जैसा ही इतिहास दोहरा देंगे। हालांकि ऐसा हो ना सका।

ओवर की पांचवी गेंद ग्रीन ने विकेट से थोड़ी दूर रखी और सूर्या इस गेंद को छक्के में तबदील नहीं कर पाए। हालांकि इसके बावजूद भी ग्रीन के एक ही ओवर मेें उन्होंने 25 रन ठोक दिए। वहीं इस मैच में उन्होंने महज 37 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On