IPL 2023 में बीते दिन यानी 28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Final मुकाबला खेला जाना था, लेकिन तेज बारिश के कारण कल के मैच को कैंसिल करना पड़ा और उसे Reserve Day यानी 29 मई के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में दूर-दूर से मेहनत करके मैच देखने फैंस ने भी रात के 11 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया, लेकिन जब मैच कैंसिल हुआ तो सभी को मायूस मन के साथ वापस लौटना पड़ा।
मैच कैंसिल होने से फैंस को हुई परेशानी
आपको बता दें कि जो फैंस पास के किसी इलाके से आए थे उनका तो ठीक है, लेकिन कई ऐसे भी फैंस थे, काफी दूर- दराज के इलाके से सिर्फ Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच होने वाले इस महामुकाबले को देखने आए थे। हालांकि जब मैच कैंसिल होकर अगले दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया, तब फैंस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे स्टेशन पर सोते दिखे फैंस
गौरतलब है कि बीते दिन अहमदाबाद में काफी तेज बारिश देखने को मिली। ऐसे में कई फैंस जो काफी दूर से आए थे, उनके सामने कोई और रास्ता नहीं बचा और उन्हें रेलवे स्टेशन में जमीन पर लेटकर अपनी रात गुजारनी पड़ी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें CSK फैंस टीम की जर्सी पहने रेलवे स्टेशन पर सोकर रात गुजारते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो यहां क्या कर रहे थे, तब उन्होंने कहा कि वो सिर्फ MS Dhoni को देखने आए हैं।