IPL 2023 Final के लिए फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि 28 मई को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेले जाने वाला ये मैच बारिश के कारण एक दिन आगे के लिए टाल दिया गया था। उस दिन मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले ही तेज बारिश होने लगी और रात के 11 बजे तक बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, लिहाजा, ये मैच उस दिन कैंसिल करना पड़ा था। हालांकि बारिश ने भले ही उस दिन मैच को रोक दिया हो, लेकिन फाइनल देखने आई फैंस का मनोबल ना तोड़ सकी।
ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cricket/virat-kohli-is-not-called-king-for-no-reason/
तेज बारिश ने रोका मैच
आपको बता दें कि 28 मई को सुबह से मौसम ठीक रहा था, लेकिन टॉस से ठीक पहले बारिश ने अपना प्रचंड रूप दिखाया और मैच होने से पहले ही रुक गया। इसके बाद लगातार 11 बजे रात तक बारिश के रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन देर रात तक भी बारिश नहीं रुकी और आखिरकार मैच को Reschedule करना पड़ा। हालांकि इस दौरान चाहे जितनी भी बारिश क्यों ना हुई, और चाहे कितनी भी परेशानी फैंस को हुई, लेकिन ये बारिश और मुश्किलें उनका मनोबल नहीं तोड़ सकी। आइए जानते हैं कैसे-
ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cricket/ms-dhoni-may-undergo-knee-surgery-after-making-csk-champion-for-the-5th-time/
तेज बारिश में भी फैंस के बीच देखने को मिला शानदार क्रेज
गौरतलब है कि रात के 11 बजे तक Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में काफी तेजी बारिश होती रही। हालांकि ये तेज बारिश भी स्टेडियम में फाइनल मैच देखने आए फैंस का मनोबल ना तोड़ सकी। आखिरी समय तक फैंस बारिश रुकने का इंतजार करते रहे, ताकि मैच शुरू हो सके। वहीं इस बीच का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस बारिश के बाद स्टेडियम के अंदर ही एक जगह जमा होकर Vande Mataram गाते नजर आ रहे हैं। ये देखकर साफ पता लगता है कि फैंस के बीच इस Final Showdown को लेकर कितना ज्यादा क्रेज बना हुआ था।