IND vs PAK मैच में सितारों की लगेगी महफिल, सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा के साथ दिनेश कार्तिक भी पहुंचे अहमदाबाद

Ankit Singh
Published On:
IND vs PAK

आज शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फैंस को काफी लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार था और आखिरकार अब उनका ये इंतजार खत्म होेने जा रहा है। ऐसे में इस मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

सुबह से ही स्टेडियम के बाहर फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं इस मैच में सितारों की महफिल भी लगने वाली है। इस महामुकाबले को लाइव देखने के लिए कई सितारें और दिग्गज खिलाड़ी भी स्टेडियम में शिरकत करने वाले है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर के साथ अनुष्का शर्मा और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, जिसकी तस्वीरें तीनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

Sachin Tendulkar और Anushka Sharma के साथ अहमदाबाद पहुंचे Dinesh Kartik

आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच का एक्शन लाइव देखने के लिए स्टेडियम में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई सितारे भी शिरकत करने वाले हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Dinesh Kartik ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें Sachin Tendulkar और Anushka Sharma भी नजर आ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने शेयर की सेल्फी

बता दें कि इस मैच में पहुंचने के लिए दिनेश कार्तिक, सचिन और अनुष्का शर्मा एक साथ सफर कर रहे हैं और उन्होंने ये सेल्फी फ्लाइट में ही ली है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “35,000 फीट पर रॉयल्टी।” इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को IND vs PAK मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं। वहीं अभी भी कई सितारों का आना बाकी है।

IND vs PAK मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On