IPL 2023: Shivam Dubey के लिए ये सीजन रहा बेहद स्पेशल, चौको से 3 गुना ज्यादा छक्के लगाकर दिखाया अपने बल्ले का दम

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 अब समाप्त हो चुका है और इस सीजन की ट्रॉफी CSK के हाथों में गई है। 29 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Final Match खेला गया, जिसमें Chennai Super Kings ने 5 विकेट से Gujarat Titans को मात देकर इस सीजन के ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले Mumbai Indians इकलौती ऐसी टीम थी, जिसने 5 IPL खिताब अपने नाम कर रखे थे, लेकिन अब CSK ने उनकी बराबरी कर ली है।

ezgif.com gif maker 38

Shivam Dubey के लिए ये सीजन रहा बेहद खास

आपको बता दें कि CSK के खिलाड़ी Shivam Dubey ने चेन्नई की इस जीत में अपना भरपूर योगदान दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए शिवम दुबे का ये सीजन काफी शानदार रहा है और इस सीजन में बखूबी उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया है। शिवम ने इस सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चेन्नई को इस सीजन का चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/ipl-2023/this-player-captured-the-orange-cap-after-the-final-showdown/

Shivam Dube 1

ये भी पढ़े: https://cricketyatri.com/ipl-2023/gujarat-titans-players-are-the-top-3-in-the-list-of-bowlers-who-have-taken-the-most-wickets-in-ipl-2023/

IPL 2023 में शिवम दुबे के आंकडें

गौरतलब है कि Shivam Dubey इस सीजन में शुरुआत से ही CSK के साथ बने रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शिवम दुबे ने कुल 14 मैचों में 158.33 के शानदार स्ट्राइक रेट और 38.00 की औसत के साथ 418 रन स्कोर किए है, जिसमें 12 चौके और 35 छक्के शामिल हैं। इस सीजन में जब भी शिवम का बल्ला चला है, उनकी पारी में चौके से ज्यादा छक्के लगे हैं और यही कारण है कि इस सीजन में उन्होंने चौके से 3 गुणा ज्यादा छक्के लगाए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On