Viral Video: Harmanpreet Kaur के इस कैच को देख उड़ जाएंगे होश, हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका था शानदार कैच, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Harmanpreet Kaur

IPL 2023 से कुछ ही दिन पहले Women’s Premier League यानी WPL 2023 का घमासान भी हुआ था, जिसमें कई महिला टीमों ने अपना जलवा बिखेरा था। महिला प्रीमियर लीग को भी लोगों ने खुब पसंद किया था। वहीं इस टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जिसे देख बड़े-बड़े दिग्गज भी उनके मुरीद हो गए थे।

Capture 3

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 से पहले फुटबॉल मैच का आनंद लेने पहुंचे Virat-Anushka, फाइनल मैच के लिए मिला था स्पेशल इन्विटेशन

हरमनप्रीत ने लपका शानदार कैच

दरअसल, WPL 2023 के 15 वें मुकाबले में  Harmanpreet Kaur ने Mumbai Indians और UP Warriors के बीच हो रहे मैच में एक ऐसा अद्भुत कैच लपका, जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। यहां तक की बल्लेबाज को भी इस कैच पर यकीन नहीं हो रहा था। इस कैच में खास बात यह थी कि बल्लेबाज के बल्ले से लगने के बाद गेंद और हरमनप्रीत के कैच के बीच शायद ही 1 सेकंड का फासला रहा होगा। ऐसे में इस कैच को लपकने के बाद उनके रिएक्शन टाइम की सराहना होना जायज था।

ये भी पढ़े: MS Dhoni: लाखों फैंस को दीवाना करने वाले MS Dhoni खुद हैं लग्जरी बाइक्स के दीवाने, बेजोड़ है उनकी बाइक कलेक्शन, सबसे सस्ती बाइक की कीमत भी उड़ा देगी आपको होश

Devika Vaidh को शानदार कैच लेकर किया था चलता

आपको बता दें कि इस कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरमनप्रीत कौर का ये कैच देखने को मिल रहा है। इस मैच में Helly Mathews ने जैसे ही देविका वैध को गेंद डाला, उन्होंने इसपर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क कुछ खास ठीक नहीं रहा और लिहाजा स्लिप में हरमनप्रीत ने हवा में डाइव लगाकर दाहिने हाथ इस कैच को लपक लिया। एक ही हाथ से पकड़े हुए इस कैच के कारण देविका को पवेलियन लौटना पड़ा था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On