Stuart Broad की रफ्तार के आगे ढीले पड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 1 ही ओवर में 2 दिग्गज बैटरों को भेजा पवेलियन

Pranjal Srivastava
Published On:
Stuart Broad

16 जून से इंग्लैंड के बर्मिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे Ashes 2023 में इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने पहले ही दिन 2 विकेट रहते हुए 393 रनों पर पारी घोषित करके सभी हैरान कर दिया। वो भी तब जब Joe Root जैसे अनुभवी बल्लेबाज शतक जड़कर भी नाबाद खेल रहे थे। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आई, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Stuart Broad की रफ्तार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया।

Stuart Broad ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के समय Stuart Broad अकेले ही उन पर भारी पड़ते नजर आए। ब्रॉड ने एक ही ओवर में 2 सफलता हासिल करके ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी। दरअसल, Broad ने मैच के 11वें ओवर में पहले David Warner को महज 9 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं इसके तुरंत बाद ही Marnus Labuschagne बल्लेबाजी की कमान संभालने आए, लेकिन पहली ही गेंद पर ब्रॉड ने उन्हें भी वापस पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Hardik-Natasha Wedding: शादी के बंधन में बंधेंगे हार्दिक-नताशा, शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे Virat-Anushka और KGF स्टार Yash, See Photos and Video!

20230618 175754

15वीं बार Broad ने Warner को बनाया अपना शिकार

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में जब भी वॉर्नर और ब्रॉड का सामना हुआ है, Stuart Broad की धारदार गेंदबाजी के आगे David Warner ने घुटने टेके हैं। दोनों के बीच मैच में बेहतरीन टक्कर देखने को मिलती है और लगभग हर बार ब्रॉड वॉर्नर को अपना शिकार बना लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ, पिछले आंकड़ों को देखते हुए एक बार फिर कप्तान बेन स्टोक्स ने वॉर्नर के सामने ब्रॉड को खड़ा कर दिया और एक बार फिर उन्होंने वॉर्नर का विकेट चटका लिया। इस मैच को लेकर Stuart Broad ने David Warner को 15वीं बार अपना शिकार बनाया है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: RCB के इस युवा गेंदबाज ने डाला ऐसा सटीक यॉर्कर Jason Roy भी खा गए मात, सोचने से पहले उड़ गया स्टंप, Watch Video!

मैच का हाल

मैच की बात करें तो जहां पहले दिन का मैच इंग्लैंड के हक में रहा, वहीं दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ बना ली। आपको बता दें कि इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने Joe Root 118*(151) और Jonny Bairstow 78(78) की शानदार पारी के बदौलत 393 रनों पर पारी घोषित कर दी। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं, जिसमें Usman Khawaja 126 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On