Ambati Rayudu ने अब तक अपने IPL Career में कई मैच खेले हैं। अपने इस सफर के दौरान वो 2 टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें पहला नाम है- Mumbai Indians और वहीं दूसरा नाम हैं- Chennai Super Kings, जिसके साथ इस सीजन में भी रायडू बने हुए हैं। बीते दिन ही उन्होंने अपने Retirement का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
Ambati Rayudu ने किया Retirement का ऐलान
दरअसल, बीते दिन अंबाती रायडू ने एक ट्वीट करते हुए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इस ट्वीट में रायडू ने लिखा था, “सीएसके के बीच 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफ़ी। उम्मीद है कि आज रात छठवां। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू – टर्न नहीं है।”
अब तक Ambati Rayudu ने 2 टीमों से खेलते हुए जीते इतने खिताब
आपको बता दें कि अपने करियर में रायडू 2 टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार MI Paltan को और 2 बार Chennai Super Kings को IPL Trophy जीतने में योगदान दिया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने करियर में 2 टीमों के साथ खेलते हुए 5 ट्रॉफी जीते हैं। वहीं आज रात अगर चेन्नई IPL 2023 Trophy पर अपना कब्जा जमा पाती है, तो Retirement से पहले ये रायडू के करियर का छठा आईपीएल खिताब होगा।
आज होने वाला है Final Showdown
आपको बता दें कि बीते दिन ही Final Showdown, Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच को Reserve Day के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में ये मैच अहमदाबाद में ही आज यानी 29 मई को खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह तैयार हैं।