VIRAL NEWS: 5वी बार चैंपियन बनने के बाद Trophy लेकर तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची CSK, Trophy भगवन के चरणों में रखकर की पूजा!

Advertisement

5वी बार चैंपियन बनने के बाद Trophy लेकर तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची CSK- इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया था। नतीजा यह हुआ कि सीएसके पांच बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई।

इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम भगवान की शरण में पहुंच गई.

अपने पांचवें आईपीएल खिताब के साथ, सीएसके ने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। साथ ही टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही। चेन्नई ने जीत के बाद त्यागराज नगर स्थित तिरुपति मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया, इस दौरान आईपीएल की ट्रॉफी भी मौजूद रही.

इस पूजा अर्चना की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यह बोली सीएसके के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं लगाई थी। हालांकि, टीम के मालिक एन.श्रीनिवासन भी वहां मौजूद थे।

बारिश से प्रभावित मैच में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन (96) और साहा (54) के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। सीएसके के 4 रन बनाने के बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया था।

डक वर्थ लुईस ने इसके बाद सीएसके को जीत के लिए 171 रन का टारगेट दिया। गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने इसके बाद नए स्कोर का पीछा करने के लिए खुद को अच्छी स्थिति में पाया। रहाणे और शिवम बाद में आए

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: Google के CEO Sundar Pichai भी हुए Jadeja के फैन, फाइनल जीतने के बाद CSK को ऐसे दी बधाई!

Advertisement

Sumit एक सपोर्ट जर्नलिस्ट हैं, सुमित को क्रिकेट मे काफी दिलचस्पी है, इसीलिए सुमित Cricketyatri के माध्यम से अपना अनुभव लोगों तक पहुचा पा रहे हैं