Dream 11 Winner 14 April- हैरी ब्रुक के शतक ने बनाया इस युवक को करोड़पती, इस तरह टीम बनाकर बन सकते है करोड़पती

Dream 11 Winner 14 April– कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का 19 वां मैच आज इंडियन गार्डन कोलकाता में खेला गया, 

सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बैटिंग करते हुए,  227 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाई,  और कोलकाता नाइट राइडर्स को 228 रन का लक्ष्य दिया, 

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रुक ने  शानदार शतक लगाया,  और स्कोर को 227 रन  तक लेकर गया,  227  रन बनाकर  आईपीएल  2023  सीजन में  सनराइजर्स हैदराबाद पहली टीम बन गई,  जो सबसे हाईएस्ट स्कोर इस सीजन में बनाई है। 

कौन बना करोड़पती

आज के मैच का सबसे हाईएस्ट dream11 प्वाइंट 1016 गया,  जो चंद नाम के एक युवक का था,  उसके बाद दूसरे स्थान पर उल्टा पलटी 123  नामक एक युवक  का 999 पॉइंट था। 

चंद के ड्रीम 11 टीम

चंद महाराष्ट्र के रहने वाले हैं,  जो अभी तक 305 कांटेक्ट खेला है,  जिसमें इनका विनिंग रेट 58% का है।  इन्होंने हैरी ब्रुक  को अपना कप्तान तथा मकरम  को अपना वॉइस कप्तान बनाया था। 

और इन्हीं दोनों के बदौलत इनका सबसे हाईएस्ट प्वाइंट 1016 गया. 

image 36

कैसे जीतें 2 करोड़

अगर दो करोड जीतने की बात किया जाए,  तो पहले पोजीशन पर आना पड़ेगा,  जिसके लिए आपको खूब ज्यादा रिचार्ज करना पड़ेगा,  और टीम बनानी पड़ेगी,  क्रिकेट यात्री के एक्सपर्ट  हर प्लेयर का पिछला रिकॉर्ड देखकर,  और मैच का  पिच रिपोर्ट देखकर,  रोजाना  फ्री में dream11 का प्रिडिक्शन टीम देते हैं,  जो कि आपको टेलीग्राम पर फ्री में मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें- Dream 11 Winner 12 April- क्रिकेट यात्री के प्रीडिक्शन ने जीताया इस युवक को 2 करोड़

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है,  अगर आप भी dream11 में फेंटेसी क्रिकेट खेलते हैं,  और हमेशा ₹49 ही जीतते हैं,  तो अभी ज्वाइन करिए क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल,  जो वेबसाइट के ऊपर शो कर रहा है।  जो कि बिल्कुल ही फ्री है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..