IPL 2023: Final Match में इतिहास रचने से चूके Shubman Gill, टूटते-टूटते रह गया Virat Kohli का रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीते दिन Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2023 का Final Showdown खेला गया, जिसमें CSK ने GT को 5 विकेट से मात दे दी। इस मैच में दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर हुई, लेकिन अंत में मैच का फैसला Chennai के हक में गया। वहीं इस मैच में GT के तूफानी बल्लेबाज Shubman Gill एक और बेहतरीन कारनामा करने से चूक गए।

फाइनल Showdown में नहीं चला गिल का बल्ला

आपको बता दें कि Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेले जा रहे इस महा मुकाबले में इस सीजन के स्टार खिलाड़ी Shubman Gill से सभी को उम्मीदें थी और उन्होंने शुरूआत भी ऐसी ही की थी, लेकिन MS Dhoni के सामने उनका बल्ला नहीं चल सका और महज 0.1 Sec में Dhoni ने Gill को Stump Out कर दिया। Dhoni के इस बेहतरीन प्रतिक्रिया को देख कर सभी हैरान रह गए थे।

इतिहास रचने से चूके Gill

गौरतलब है कि इस मैच से पहले Shubman ने IPL 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ 851 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें इतिहास रचने के लिए 122 रनों की जरुरत थी। फाइनल मैच में अगर Shubman ऐसा कर पाते, तो वो IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आपको बता दें कि अब तक एक सीजन में 973 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास हैं, जिन्होंने साल 2016 में ये कारनामा किया था, लेकिन फाइनल मैच में Gill उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On