IPL 2023: Shubman Gill के शतक के बाद विराट ने की जमकर तारीफ, कहा- “जहां झमता है, वहां गिल है”

IPL 2023 के 62 वें मुकाबले में बीते दिन Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच आर या पार मैच खेला गया, जिसमें गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में गुजरात की पूरी टीम ने बेहतरीन योगदान दिया, लेकिन मैच के असली हीरो Shubman Gill रहे।

image 41

Shubman Gill ने जड़ा शतक

आपको बता दें कि Bhuvneshwar Kumar के 5 wicket Haul की बदौलत SRH ने गुजरात के बल्लेबाजों को पानी तो पिलाया, लेकिन Shubman Gill के बल्ले के आगे हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज की एक ना चली। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत गुजरात की टीम ने हैदराबाद के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, GT के गेंदबाजों ने अपने सामने हैदराबाद की एक ना चलने दी और आखिरकार गुजरात को धमाकेदार जीत मिली।

346932224 1404592570336560 7919706924701054474 n

Virat Kohli ने की गिल की तारीफ

गौरतलब है कि इस मैच में Shubman Gill की धमाकेदार पारी की तारीफें हर कोई कर रहा है। हालांकि विराट कोहली ने खास अंदाज में गिल की तारीफ की है। दरअसल, विराट ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शतकवीर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जहां झमता है, वहां गिल है, आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करो।”

image 42

Shubman Gill ने Gujarat Titans के लिए बनाए 1000 रन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में Shubman Gill ने शतक जड़ने के अलावा एक और Milestone पूरा किया है। दरअसल, गिल ने Gujarat Titans के लिए खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं IPL 2023 की बात करें तो Shubman Gill ने अब तक 13 मैचों में कुल 576 रन बनाए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.