अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में आज IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और Rohit Sharma का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत से ही पाकिस्तान टीम को झटका देना शुरू कर दिया। पहले Abdullan Shafiq और फिर Imam-Ul-Haq के जाने के बाद सारी जिम्मेदारी पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam पर आ गई।
इस दौरान पिछले 2 मैचों में फ्लॉप रहे बाबर ने काफी संभल कर बल्लेबाजी की और अर्धशतक भी जड़ दिया। बाबर इसके बाद भी एक लंबी पारी खेलना चाहते थे, लेकिन Mohammed Siraj ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। इस दौरान सिराज की ये धारदार गेंदबाजी देख खुद बाबर आजम के भी होश उड़ गए।
अर्धशतक लगाते ही पवेलियन लौटे Babar Azam
आपको बता दें कि इस मैच में बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पारी को काफी बेहतर तरीके से संभाला और अपनी लड़खड़ाती टीम को सही पोजिशन पर पहुंचा दिया। उन्होंने इस पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 7 चौके की मदद से 50 रन बना लिए। हालांकि अर्धशतक जड़ते ही सिराज ने उनकी पारी पर ब्रेक लगाकर उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
Mohammed Siraj ने उड़ाई बाबर आजम की गिल्लियां
बता दें कि इस मैच के 30वें ओवर में Rohit Sharma ने गेंद मोहम्मद सिराज के हाथों में थमाई और वो अपना ओवर डालने आए। इस दौरान उन्होंने 3 गेंदे तो जैसे-तैसे निकाल दी, लेकिन जैसे ही चौथी गेंद उन्होंने डाली, बाबर ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वो गेंद की लाइन और लेंथ को पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके विकेट की गिल्लियां बिखेरती हुई पार हो गई। इस दौरान बाबर समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या। वहीं आउट होने के बाद बाबर खुद भी हैरान रह गए।