Ashes 2023 के दौरान इंग्लैंड के घातक गेंदबाज Stuart Broad ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बरपाया है। इस बीच इस सीरीज के चौथे मैच के दौरान Travis Head का विकेट लेते ही Broad ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, उन्होंने इस विकेट के साथ टेस्ट मैच में 600 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ वो टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें गेंदबाज बन गए हैं।
Stuart Broad ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
आपको बता दें कि इस विकेट के साथ ही Stuart Broad ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले नंबर 1 इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। Broad ने अपने टेस्ट करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 149 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में उन्होंने Ian Botham का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिनके नाम 148 विकेट दर्ज थे।
ये भी पढ़े: Viral Video: इस बिल्ली से लेनी चाहिए फील्डर्स को सबक, बिल्ली के कैच के मुरीद हुए दिग्गज, Watch Video!
Anil Kumble के रिकॉर्ड से महज 20 विकेट दूर हैं Stuart Broad
एशेज 2023 के चौथे मैच के दौरान Travis Head का विकेट लेते ही Broad ने 600 विकेट का आंकड़ा तो पार किया ही, साथ ही वो भारतीय दिग्गज गेंदबाज Anil Kumble के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं। दरअसल, अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 619 विकेट दर्ज हैं, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड अब उनसे महज 20 विकेट दूर हैं। वहीं ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में James Anderson के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए हैं। मैच के पहले दिन से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा है। जहां Chris Woakes ने मिचेल मार्श सहित 3 विकेट चटकाए हैं, तो वही Stuart Broad को 2 सफलता मिली है। इसके अलावा Mark Wood और Moeen Ali ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया है।